✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के युवक शाकिब जुबैर की मौत एक अप्रैल को की मौत आंध्रप्रदेश के स्टेनली मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हो गई। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं ट्रक मालिक एवं सरकार द्वारा मृतक के स्वजन को मुआवजा नहीं दिलाने से काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि पहाड़पुर निवासी जुबैर अहमद के पुत्र शाकिब जुबैर आंध्रप्रदेश में ट्रक चालक का काम करते थे। वे 29 मार्च को ट्रक पर सामान लोड कर कहीं जा रहे थे तभी आंध्रप्रदेश के त्रिपाती जिला के टाडा अंतरराष्ट्रीय मुख्यमार्ग पर जंगली इलाके में ट्रक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए आंध्रप्रदेश के स्टेनली मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां एक अप्रैल को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मां सायमा खातून, भाई शारिक जुबैर सहित दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसका बड़ा भाई शारिक जुबैर भी ट्रक चालक का काम करता है। पिता के साया उठने के बाद दोनों भाइयों ने मेहनत कर अपने परिवार को खुशहाल रखने के लिए ट्रक चालक के रूप में काम करना शुरू किया। घटना के बाद स्वजन ट्रक मालिक व सरकार पर मुआवजा मिलने की आस लगाए हुए हैं।