- लकड़ी के जलावन के नीचे रखी गई थी शराब का कार्टन
- गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी नवलपुर गांव में छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव से सोमवार को पुलिस ने दस लाख की शराब बरामदी मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शराब माफिया भलुआ गांव निवासी रामाधार सिंह का पुत्र अनिल सिंह है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने नवलपुर गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही शराब माफिया अनिल सिंह चकमा देकर धान की खेत में भागने लगा। धान की खेत में पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार कारोबारी को बुधवार को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शराब बरामदगी मामले को लेकर पिकअप चालक व पिकअप गाड़ी का मालिक पर एफआईआर करायी है। पुलिस उनदोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को नवलपुर गांव से यूपी नम्बर के एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचने की जानकारी मिली थी। शराब कारोबारियों ने शराब को छिपाने के लिए शराब को नीचे रखकर उसके ऊपर से लकड़ी का जलावन रख दिया था। जब्त शराब में 79 कार्टन इम्पेरियर ब्लू की बोतलें थी।