परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के मननपुरा पुल के पास सोमवार को बाइक व साइकिल सवार के बीच हुई सीधी टक्कर साइकिल सवार की मौत से थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव में मातम है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अवधकिशोर सिंह का शव उनके भामोपाली गांव पहुंचा, परिजनों की चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार अवध किशोर सिंह की पुत्री रामदुलारी के दहाड़ मारकर रोने से सबकी आंखे नम हो गयीं. विदित हो कि थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव के मोतीलाल सिंह के पुत्र अवध किशोर सिंह (47) साइकिल सेअपने घर लौट रहे थे,तभी जामो की ओर से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार अवध किशोर सिंह को सीधी टक्कर मार दी. बाइक सवार गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के चक मंजन का महमू हसन बताया जाता है.
ग्रामीणों नेबाइक सहित महमूद हसन को अपने कब्जे में ले लिया था. साइकिल सवार अवध किशोर को माथे में गंभीर चोट आ गयी व मुंह व नाक से खून बहने लगा. परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के क्रम में गौरी बाजार के आगे अवध किशोर की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार को अवधकिशोर का का दाह संस्कार किया गया. अवधकिशोर सिंह को एक पुत्र पवन कुमार (22) है. वहीं तीन पुत्रियां मुन्नी कुमारी (20), निशा कुमारी (18) व निधि कुमारी (16) हैं. मुन्नी की शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी रामदुलारी देवी की आंखें पथरा गयी हैं. वह सिसिकयां लेते हुए कहती हैं कि अब मेरे बच्चों का क्या है.