बड़हरिया: एएसआई पर बदसलूकी का आरोप

0
aarop

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता के स्व वकील अहमद के पुत्र व पूर्व सरपंच एबरार अहमद ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर थाना कांड सं- 404/ 22 के अनुसंधानकर्ता एएसआई निसार आलम पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष को भी आवेदन दिया था। लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा आईओ एएसआई नासिर आलम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो, उन्होंने एसपी को आवेदन देकर एएसआई नासिर आलम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी जगह दूसरे पुलिस अधिकारी को आईओ बनाने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने आवेदन में कहा है कि एएसआई नासिर आलम द्वारा उन्हें फोन कर थाने पर बुलाया गया। थाना पहुंचने पर  अनुसंधानकर्ता द्वारा धमकी भी दी गई, कि  केस उठाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि केस के अभियुक्त  आपके व आपके परिजनों के ऊपर किसी महिला से छेड़खानी का मुकदमा करा देंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद तीन-तीन माह पर दफा-107 के तहत करते रहेंगे।नहीं तो मामले को रफा-दफा कर लें।इसके लिए वे लगातार दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि एएसआई गांव पहुंचकर मेरे साथ गाली-गलौज करते हैं व ग्रामीणों के बीच बेइज्जती करते हैं। उन्होंने एसपी से आग्रह किया है, कि एएसआई के खिलाफ अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई की जाय। जिससे मुझे न्याय मिल सके।