परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया बजरंग दल व सामाजिक कार्यकर्ता श्याम बिहारी ने स्थानीय प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 21 तारीख को दिन में मेरे चचेरे भाई संजीत कुमार को एक बदमाश के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी के मामले पर मैं थाने में मिलने गया तो थाने के एएसआइ आफताब और प्राइवेट मुंशी मुन्ना कुमार ने मुझसे दुर्व्यवहार व मारपीट कर हाजत में बंद कर दिया।
काफी आग्रह करने के बावजूद छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। सूचना पाकर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह थाना गया। उनके द्वारा भी आग्रह करने पर उक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि बिना राशि नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस मौके पर जिला संयोजक रंजन सिंह, प्रखंड संयोजक डब्लू यादव, रितिक कुमार सूर्या, विवेक, बबलू यादव आदि उपस्थित थे। वहीं एएसआइ आफताब ने आरोप को निराधार बताया है।