परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड में जाति आधारित गणना कार्य में प्रगणक सुबह से ही लगे हुए हैं। वे डोर टू डोर लोगों के दरवाजे पर पहुंच लोगों को वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर फार्मेट में भर उसे मोबाइल एप पर सबमिट करने में लगे हैं। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी एवं राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने बुधवार को कोइरीगांवा में गणना कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान कार्य धीमी होने के कारण बीडीओ ने संबंधित प्रगणक को फटकार लगाई। बीडीओ ने कहा कि सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक जाति आधारित जनगणना को मुस्तैदी से करें। बार-बार कहने के बावजूद भी कार्य काफी धीमा है, इसको लेकर कुछ प्रगणक व पर्यवेक्षक पर शोकाज किया गया है, अब कार्रवाई भी की जाएगी। आप लोग ईमानदारी से कार्य करें ताकि हमें कार्रवाई के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। पदाधिकारियों ने प्रगणक व पर्यवेक्षकों से कार्य में तेजी जाने की बात कही।