परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय में सदरपुर में चल रहे दूसरे बैच के चहक प्रशिक्षण का बीईओ शिवशंकर झा ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों को बच्चों को आनंद और खुशनुमा माहौल में शब्द ज्ञान कराने, अंकों की पहचान, अंकों तथा अक्षरों को देख पढ़ने आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने चहक प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
उन्होंने पूर्वी छोर के शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में सभी शिक्षकों के समय से विद्यालय आने और जाने को और अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आदेश दिया। मौके पर मेंटर अमरेंद्र कुमार प्रसाद, बृजकिशोर मांझी, मो. कलामुद्दीन, रमाशंकर सिंह, प्रदीप कुमार मंडल, राजेश रंजन श्रीवास्तव, मो. मुसलिम, राजीव कुमार साह, जेपी गुप्ता आदि उपस्थित थे।