बड़हरिया: इंस्टीट्यूट संचालक से मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

0
fir

शनिवार को असमाजिक तत्वों ने की थी मारपीट

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तरवारा रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप शांति इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर प्रवीण कुमार पर जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने व गोली मारने की धमकी के मामले में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या-169/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. विदित हो कि शनिवार की सुबह में शांति इंस्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, बड़हरिया के डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह व थाना क्षेत्र के रानीपुर के छात्र कुणाल कुमार के बीच फीस को लेकर विवाद हो गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर डायरेक्टर ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि छात्र कुणाल कुमार ने अन्य असामजिक तत्वों के साथ मिलकर इंस्टीच्यूट में मारपीट की. साथ ही, प्रवीण कुमार का सोने का चेन छीन लिया गया. इतना ही नहीं, उन्होंने जान से मारने की धमकी दी गयी. इधर इंस्टीट्यूट के निर्देशक ने बताया कि अगर आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो वरीय पदाधिकारी से गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. संलिप्तों को पहचान की जा रही है. इस घटना मे संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.