डीएम व एसपी ने की शांति समिति की बैठक
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक रामनवमी एवं जुलूस को आपसी सौहार्द के रूप में मनाने का सुझाव दिया गया। बैठक की अध्यक्षता डीएम अमित कुमार पांडेय,एसपी शैलेश कुमार सिन्हा,डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव,एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद,एसडीओ रामबाबू बैठा ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए गणमान्य जनप्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लिया। डीएम ने लोगों को रामनवमी एवं जुलूस आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की सलाह दी। इस दौरान समुदाय के लोगों को धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व के अपने निर्धारित रूट के अनुसार रामनवमी जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया।
वहीं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विचार विमर्श किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि निर्धारित डेसीबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए दुकानदार को भी लिखित आवेदन देना होगा। बिना लाइसेंस लिए अगर कोई ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाता है या बजवाता है,दोनों के विरुद्ध करवाई की जाएगी।बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग करने की अपील की गई।
पूजा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर विशेष नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।। बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एसआइ रामविनय शर्मा, एएसआइ राजकुमार मिश्रा, एएसआइ राजकुमार कश्यप, भाजपा नेता डा. अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, रिंकू तिवारी, प्रेम प्रकाश सोनी, दाऊद खान, रहमुउद्दीन खान, सरपंच हाजी नूर आलम, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि जीवनारायन यादव बजरंग समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।