परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा की एक महिला के स्टेट बैंक की एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 35 हजार रुपये की निकासी कर लेने का मामला उजागर हुआ है.बता दें कि कोइरीगांवा के सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी इंदु देवी अपनी बेटी निशी कुमारी के साथ स्टेट बैंक की एटीएम से शनिवार को करीब 11 बजे एटीएम से पैसे निकालने आयी थी. स्टेट बैंक का एटीएम बंद होने के कारण वह जामो रोड स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में पहुंची, वहां पहले से एक व्वक्ति पैसे की निकासी कर रहा था. इंदु देवी ने पैसे निकालने के दौरान उससे मदद मांगी. पहली बार तो ठग ने पांच हजार रुपये निकालकर इंदु देवी को दे दिया.
लेकिन इसी बीच उसने एटीएम कार्ड की हेरा फेरी कर दी. वहां से महिला का एटीएम कार्ड लेकर बड़हरिया बाजार के तरवारा रोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में पहुंच गया.जहां से ठग ने 35 हजार रुपये की निकासी कर ली.इस बात की जानकारी पीड़िता को तब हुई जब उसके मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आने लगा. बता दें कि ठग ने इंदु देवी को हेराफेरी कर जो एटीएम कार्ड दिया है,उसपर चुन्नू अंसारी अंकित है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर एटीएम ठग के खिलाफ आवेदन देकर उसके खिलाफ़ कार्रवाई करने व पैसे की रिकवरी करने की मांग की है.