बड़हरिया: नगर निकाय उपचुनाव व पंचायत उपचुनाव को ले हुई ईवीएम की कमिशनिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में वार्ड पार्षद तथा पंचायतों के दो वार्ड सदस्य एवं एक पंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए ईवीएम कमिशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच में वार्ड पार्षद के लिए नौ जून को मतदान होगा। इसके लिए बड़हरिया कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं तेतहली पंचायत के वार्ड संख्या एक वार्ड सदस्य के लिए तेतहली बसावन बाड़ी स्थित लोहिया भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है, वहीं कुड़वा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य पद के लिए प्राथमिक विद्यालय कुवही को मतदान केंद्र बनाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि भोपतपुर पंचायत में एक पंच पद के लिए उपुचनाव होगा। इसके लिए भोपतपुर पुस्तकालय भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। इन पदों के लिए 25 मई को मतदान कराया जाएगा। उपचुनाव को ले प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की उपस्थिति में ईवीएम का कमिशनिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। बीडीओ ने बताया कि सभी उम्मीदवारों के सामने वोट डालकर माक पोल कराया गया।