बड़हरिया बाजार के हॉस्पिटल रोड स्थित एसबीआइ एटीएम की घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया बाजार के हॉस्पिटल रोड स्थित एसबीआइ एटीएम से साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर 61 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला उजागर हुआ. विदित हो कि प्रखंड के लौवान निवासी व प्रावि पिपराहीं की प्रधानाध्यपिका रीना देवी की बेटी कुसुम कुमारी सोमवार को अपने पिता युगुल किशोर सिंह का एसबीआइ की एटीएम से पैसा उठाने आयी थी. उसका एटीएम कार्ड साइबर अपरधियों द्वारा बदल दिया गया. शिक्षिका बड़हरिया के लौवान गांव की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि उसके खाते से सीवान जिम्मी सेल्स में 41 हजार रुपये की खरीदारी कर ली गयी है.
उसके बाद 10 हजार रुपये व 10 हजार रुपये कर दो बार और रुपये निकाला गया है. इस प्रकार कुल मिलाकर कुल 61 हजार रुपये साइबर क्रिमनलों ने निकाल लिया है. इस संबंध में जुगलकिशोर सिंह ने एसबीआइ की बड़हरिया शाखा पहुंचकर तुरंत अपने खाते को होल्ड करा दिया. यह घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि ऐसा कोई भी आवेदन अभी प्राप्त नहीं है. आवेदन मिलते ही इस संबंध में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी.