परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत जीविका सीएलएस सेंटर बड़हरिया में सभी बीआरपी के साथ प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और प्रखंड उद्यान पदाधिकरी अरविंद कुमार ने खरीफ योजना को लेकर बैठक की कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने किया। सतीश सिंह ने खरीफ योजना सहित खेती की नई तकनीक की जानकारी बिस्तरपूर्वक दी तथा बताया कि जीविका समूह की सभी दीदी को खेती की नई,नई तकनीक के साथ मशरूम की खेती की भी जानकारी दिया।गया। साथ में सतीश सिंह ने बताया कि ई किसान भवन में खरीफ वर्ष 2023 अंतर्गत अनुदानित दर पर धान मडुआ बीज उपलब्ध है। जिसका वितरण ई किसान भवन बड़हरिया में किया जा रहा है।
जिसके लिए सबसे पहले किसान अपने फोन के क्रोम ब्राउजर में जा कर brbn लिंक पर क्लिक करेंगे। उसके बाद बीज आवेदन पर क्लिक करके जो बीज जितना जरूरत है , इस बीज का आवेदन कर सकते है। अगर जिन किसान का बीज का ऑनलाइन आवदेन नहीं हुआ है, या नहीं कर पा रहे हैं या एडराइड फोन नही है। वह सभी किसान ई किसान भवन बड़हरिया में जाकर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह कार्यपालक सहायक से ऑनलाइन करा सकते है। तथा उनके सहयोग से तुरंत डिमांड नम्बर देकर बीज प्राप्त कर सकते है। प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि ई किसान भवन बड़हरिया में अनुदानित दर पर 10 वर्ष से कम धान प्रभेद का बीज सबौर श्री एवम सबौर संपन्ना उपलब्ध है जिस पर 20 रूपये प्रति किलो अनुदान है ।तथा किसान को 22 रूपये प्रति किलो की दर से बीज दिया जा रहा है।
तथा अनुदानित दर पर 10 वर्ष से अधिक धान प्रभेद स्वर्णा सब – 1 बीज उपलब्ध है जिस पर 15 रूपये प्रति किलो अनुदान दिया जा रहा है तथा किसान को 27 रूपये प्रति किलो के दर से बीज दिया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना धान अंर्तगत राजेंद्र मंसूरी का बीज उपलब्ध है।जो 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर दिया जा रहा है। वहीं मरुआ का बीज जो 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा । बैठक में बड़हरिया बीआरपी लालशा देवी, सरस्वती देवी, नीरज देवी, पूजा देवी, रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी,सुमन देवी,गीता देवी,राजन देवी,निर्मला देवी, चंदा देवी, फूलमती देवी, रीता कुमारी, पम्मी देवी, पिंकी देवी, रीमा देवी, सीएम,सीसी, सी एल एस के सचिव , बुक कीपर भी उपस्थित थीं।