✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को बीईओ शिवशंकर झा के निर्देश पर बच्चों के लिए नि:शुल्क पुस्तक वितरण शुरू कर दिया गया है। पुस्तक वितरण शिक्षक शंभूनाथ यादव एवं आदेशपाल रंगीला बैठा की देखरेख में किया जा रहा है। पुस्तक लेने के लिए विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीआरसी में उपस्थित थे। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दो-तीन दिन पूर्व पर्याप्त मात्रा में किताबें उपलब्ध नहीं थी, इस कारण पुस्तक वितरण में परेशानी हो रही थी।
वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में पुस्तक उपलब्ध हो गया है जिसे कक्षा वार नामांकन के अनुसार बच्चों के लिए नि:शुल्क पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब बड़हरिया के विभिन्न विद्यालयों में नामांकिन बच्चों के बीच नि:शुल्क पुस्तक का वितरण किया जाएगा। पुस्तक उपलब्ध होने से शिक्षकों को पढ़ाने व बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी। मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार गुप्ता, इमामुद्दीन हैदर, दिलनवाज अहमद, प्रधान शिक्षिका गुड्डी कुमारी, अलका कुमारी, भगवान यादव, संगीता देवी सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।