बड़हरिया: डीएम ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

0
nirikshan

गंदगी देख सीओ को लगाई फटकार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को अचानक डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसउीओ रामबाबू बैठा, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी समेत कई पदाधिकारी पहुंचे। पदाधिकारियों के पहुंचते ही पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय में सभी अभिलेखों की बारीकी से जांच की। उन्होंने उपस्थित पंजी की भी जांच की और प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड और अंचल कर्मी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें और आम जनता की समस्या को गंभीरता से सुनें और उनकी समस्याओं को निपटारा करें। डीएम ने जाति आधारित गणना को लेकर भी बड़हरिया में संतुष्ट दिखे। उन्होंने लोगों से जाति आधारित गणना में सहयोग करने की अपील की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम अंचल कार्यालय निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़क गए और अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव को फटकार लगाई। वहीं आरटीपीएस काउंटर पर एक प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिकायत मिली थी। उसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने को निर्देश दिया। उसके बाद डीएम मनरेगा भवन का निरीक्षण किए, मनरेगा भवन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के तुरंत बाद कृषि भवन, बाल विकास परियोजना, नगर पंचायत भवन आदि का जायजा लिया तथा कई निर्देश दिए। इस मौके पर अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, सीडीपीओ केशव कुमार सुमन, चित्रांश कुमार और अंचल एवं प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे।