परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत के प्राणपुर गांव स्थित दलित बस्ती में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से इस मोहल्ले में सड़क निर्माण की मांग की। प्रदर्शन के दौरान मुखिया चंद्रमा राम, सरपंच चंदा राम, बीडीसी जयराम कुमार राम, उप मुखिया रामाधार राम, पूर्व वार्ड सदस्य आभा देवी सहित आदि ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। बीडीसी जयराम कुमार राम ने कहा कि प्राणपुर गांव स्थित दलित टोला में सैकड़ों परिवार के लोग निवास करते हैं, लेकिन इस मोहल्ले में आज तक सड़क नहीं बना। आने-जाने के लिए लोगों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। इस दौरान शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रम के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में कई बार अंचलाधिकारी को आवेदन देकर समस्या के निदान की मांग की गई, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी से भी गुहार लगाने का निर्णय लिया गया। सरपंच चंदा राम ने कहा कि सरकार को जहां सड़क नहीं है, वहां सड़क उपलब्ध कराने का अधिकार है, लेकिन हम गरीबों को मदद करने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में अंचलाधिकारी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेेकिन संपर्क नहीं हो सका। वहीं राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने बताया कि सेक्शन 147 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को रास्ता देने का प्रावधान है और स्थानीय पदाधिकारी के सहयोग से सड़क बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रभावती देवी, संगीता देवी, रीता देवी, गिरजा देवी, मीना देवी, सीमा देवी, नैना देवी, श्यामा देवी, पवन कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।