✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
गर्मी बढ़ने के साथ ही ओवरलोड से फ्यूज उड़ने व ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं.प्रखंड के बड़हरिया -जामो मुख्यमार्ग के जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया से थोड़ी दूर पूरब बिजली का फ्यूज उड़ने शुक्रवार की दोपहर को करीब डेढ़ बजे खर-पतवार में आग लग गई. इससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. आग खेतों व बस्ती की ओर बढ़ती देख लोगों ने स्थानीय थाना में इसकी सूचना दी.
फिर पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी.सूचना पर जामो से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत पहुंचकर आग बुझाने की कमान संभाल ली. घंटों मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया.स्थानीय मुखिया के नौशाद आलम ने बताया कि आग नवलपुर बस्ती की ओर बढ़ती जा रही थी,जो खतरे का सबब बन सकती थी. इस मौके पर मौजूद मुखियापति डॉ नौशाद आलम,वीरेंद्र मांझी, मनोज मिश्र,सफीक आलम,पप्पू मांझी, दिलीप कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.