परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी स्थित मध्य सह उच्च विद्यालय में प्रभार लेने देने के कारण राशि निकासी नहीं होने से 21 सितंबर से आयोजित कक्षा नौ एवं 10 की टेस्ट परीक्षा स्थगित हो गई है। प्रभार को लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सारी जवाबदेही उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं और प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की है। जानकारी के अनुसार पहले प्रधानाध्यापक कुमारी अंजनी आनंद थी, लेकिन विद्यालय का संचालन वरीय शिक्षक उदय शंकर साह करते थे, अब कुमारी अंजनी मेडिकल में चली गई है, तब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सुमन देवी को प्रभार दे दिया है, लेकिन वहां के शिक्षक सुमन देवी को प्रधानाध्यापक नहीं मान रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर वो प्रधानाध्यापक हैं तो उसका पेपर दिखाइए।
इधर प्रधानाध्यापक सुमन देवी का कहना है कि प्रखंड शिक्षा प्राधिकारी पेपर दिखाने से मना किया है। शिक्षकों का कहना है कि अगर शिक्षिका पेपर नहीं दिखाएंगी तो उन्हें प्रधानाध्यापक नहीं माना जाएगा। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बताया कि जब तक खाते से राशि निकाली नहीं जाएगी परीक्षा कैसे होगी। अगर सुमन देवी प्रधानाध्यापक हैं तो खाते से रूपए की निकासी करें लेकिन वो यह कार्य भी नहीं कर रही हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा ने कहा कि डीपीओ अवधेश सिंह को इस बात की सूचना दी गई है। उनको जो करना होगा अपने स्तर से करेंगे, मैं इसमें कुछ नहीं करूंगा।