परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन में खाद लेने के लिए किसान शनिवार की सुबह से ही पहुंचने लगे, लेकिन दोपहर 12 बजे तक किसानों को खाद नहीं मिला तो वे निराश होकर घर लौट आए। किसानों का आरोप था कि तीन दिन से खाद के लिए बिस्कोमान पहुंच रहे हैं लेकिन घंटों बीतने के बावजूद उन्हें डीएपी नहीं मिल रहा है।
किसान तारकनाथ भगत, रेयाजुद्दीन, रहीमउद्दीन अहमद, सुल्तान अहमद, रहीमउल्लाह, प्रमोद कुमार, रमाशंकर भगत आदि का कहना है कि गेहूं बोआई का समय चल रहा है इस मौके पर खाद नहीं मिलने से उनकी फसल प्रभावित होगी। किसान अन्य जगहों से महंगे दरों पर खाद खरीद खेती करने को विवश हो रहे हैं। यहां आने पर खाद नहीं होने का बहना कर लौटा दिया जाता है। इस संबंध में बिस्कोमान प्रभारी धीरेंद्र कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहा।