घायल पिता व पुत्र सीवान सदर अस्पताल में भर्ती
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में शनिवार की सुबह तकरीबन 11:00 आर्केस्ट्रा देखने जा रहे पिता-पुत्र को असामाजिक तत्वों ने बंधक बनाकर जबरदस्त पिटाई कर दी. घटना के बाद पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पिता-पुत्र की पहचान राम बढई मांझी के 17 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार तथा स्व. सीताराम मांझी के 50 वर्षीय पुत्र राम बढई मांझी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के किसी व्यक्ति के यहां शादी समारोह था. बरात जाने की तैयारी चल रही थी. दरवाजे पर आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान आर्केस्ट्रा देखने के लिए पिता-पुत्र एक साथ निकले थे. वज जैसे ही गांव में पहुंचे कि कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर बैठा दिया.
जिसका विरोध करने पर तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में मौजूद असामाजिक तत्वों ने पिता-पुत्र की लात घुसा से बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद पिता पुत्र सड़क पर ही अचेत पड़े रहे. इसके बावजूद भी पिता-पुत्र की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. घंटों बाद गांव के बुद्धिजीवियों की मदद से दोनों पीड़ित युवक को इलाज कराने के लिए बड़हरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल दिखाने की सलाह दी सीवान सदर अस्पताल दिखाने की सलाह दी. बता दें कि इस घटना में 50 वर्षीय बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पीड़ित ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने चेहरे और नाक समेत सर पर जोरदार हमला किया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इधर पीड़ित ने सदर अस्पताल में आरोपितों के खिलाफ फर्द बयान दर्ज कराया है.