परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी छठ घाट के समीप रविवार को गौसी हाता निवासी रियाजुद्दीन अंसारी के पुत्र आजाद हुसैन शव बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक की मां बेगम खातून ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है। उसने आवेदन में कहा है कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ टोले राजघाट में अपने रिश्तेदार आलमगीर की पुत्री की शादी में शामिल होने गई थी। इसमें मेरा पुत्र आजाद हुसैन भी गया था। 17 फरवरी को बरात आई थी तथा 18 फरवरी से मेरा पुत्र गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उसका कहीं पता नहीं चला।
इस मामले में मीरगंज और बड़हरिया थाना में गुमशुदगी का आवेदन देने गई, लेकिन इन दोनों थाने की पुलिस द्वारा आवेदन लेने से इन्कार कर दिया गया। इस क्रम में 19 फरवरी को पकड़ी दाहा नदी छठ घाट के समीप उसका शव बरामद किया गया। बेगम खातून ने कहा कि इसमें जो भी दोषी होन उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवक की मौत के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस घटना में दोषी पाए जाने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।