- सीसीटीवी फुटेज से हो रही बदमाशों की पहचान
- एक ही जगह पर हो चुकी है लूट की दो घटनाएं
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के करबला बाजार के तीनभेड़िया काली मंदिर के समीप लूट मामले की एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया है। बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग पर बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर सेल्समैन से 80 हजार लूट लिया था। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है। लूट के खुलासे के लिए सीवान-बड़हरिया मुख्यमार्ग स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई है। सेल्समैन से हुई लूट की घटना को लेकर व्यवसायियों सहित आम लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस भी इस लूट मामले का पर्दाफाश व बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। बतादें कि गुरुवार की दोपहर महावीर सिगरेट एजेंसी का सेल्समैन टाउन थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली निवासी भजन साह का पुत्र संतोष कुमार दोपहर में बड़हरिया व करबला बाजार से वसूली कर सीवान वापस लौट रहा था। लौटने के दौरान रास्ते में तीनभेड़िया के समीप सड़क के किनारे रूका हुआ था। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके पास रूककर पहले गोपालगंज का पता पूछा इसके बाद पिस्टल को सीने पर सटा दिया। रुपये देने से इनकार करने पर सेल्समैन पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया। रुपये लूटने के बाद सभी अपराधी आराम से फरार हो गए।