बड़हरिया: शोकाज का जवाब नहीं देने पर प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक के योगदान पत्र मिलान करने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी की प्रक्रिया विभाग शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को शिक्षक योगदान पत्र मिलान करने के लिए सात दिसंबर तक समय दिया था, लेकिन दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान पत्र का मिलान नहीं कराया गया। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 19 दिसंबर को दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध शोकाज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें बभनवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लकड़ी दरगाह के प्रधानाध्यापक द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया था, शेष विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। इस पर संबंधित पदाधिकारी इन प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन विद्यालयों में नया प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुर, उच्च माध्यमिक रामपुर, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर सफी छपरा, नया प्राथमिक विद्यालय सहायक के तकिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहावन हाता, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सदरपुर, उच्च विद्यालय पाडवा सहित दर्जनों विद्यालय शामिल हैं।