मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुशीनगर के नवनीश को
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह के नूराहाता बंगला के मैदान में आयोजित श्री प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुशीनगर यूपी व हबीबपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हबीबपुर की टीम 15.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में खेलने उतरी कुशीनगर की टीम 15.3 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। मैच ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार कुशीनगर के खिलाड़ी नवनीश कुमार को 25 सौ रुपया व एलईडी दिया गया। जिसने टूर्नामेंट में 11 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए 62 रन बनाया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार हबीबपुर टीम के खिलाड़ी मो. इरशाद को दिया गया।
उसने दस रन देकर चार विकेट चटकाया व 27 रन बनाया। मुखिया संजय प्रसाद, सरपंच संतोष चौहान, बीडीसी इसराइल हुसैन ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को कप के साथ 25 हजार रुपया व उप विजेता टीम के खिलाड़ी को कप के साथ 11 हजार रुपये की इनाम राशि दी। इसके पहले मुख्य अतिथि रईस खान, जकरिया खान, अध्यक्ष इरफान सैफी, सरवर खान उर्फ भोलू, जीशान अली लड्डू, बीडीसी मधुप मिश्र, तनवीर हैदर, बीडीसी सोहराब आलम, बीडीसी मो इसराइल, संतोष चौहान, मुखिया संजय प्रसाद, ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अंपायर के रूप में राजेश यादव व सोनू अली उर्फ अतीकुर्रहमान, स्कोरर विकास कुमार, विशेष कुमार सोनी, मो. शमी थे। कमेंट्रेटर सरवर खान उर्फ भोलू थे। मौके पर आयोजक इरफान अली सैफी, उपाध्यक्ष सजीउल्लाह सैफी, कोषाध्यक्ष लड़न सैफी, विकास कुमार, एहसानुल हक, सोनू अली, गुडन सैफी, एहसान सैफी, समीर सैफी, बाबुद्दीन सैफी, अजूबा सैफी, तमजीद सैफी, सद्दाम सैफी व समीर सैफी थे।