परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी से 10 लाख रुपये मांगने के मामले में पीड़ित व्यवसायी प्रतीक गौरव उर्फ राजा ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में सावना निवासी एक व्यक्ति पर काल कर रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बड़हरिया में बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने की घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की घटना चौथी है। पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अन्यत्र पलायन करने की चर्चा कर रहे हैं। वहीं कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसके पूर्व 16 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित मार्बल और टाइल्स के व्यवसायी धर्मनाथ सिंह से बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी।
रंगदारी नहीं देने की स्थिति में उनके प्रतिष्ठान पर गोलीबारी कर उनके प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाया था। इसमें दुकान मालिक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। वहीं दूसरी घटना 18 अक्टूबर को बड़हरिया मुख्य बाजार में कपड़ा व्यवसायी मननपुरा निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता के साथ हुई। बदमाशों ने उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने की स्थिति में उन्हें चार नवंबर की शाम गोली मार कर घायल कर दिया था जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। वहीं तीसरी घटना पांच नवंबर को हुई। बदमाशों ने कुवही निवासी ईंट-भट़्ठा व्यवसायी बबलू सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस इन मामलों को सही तरीके से निपटा भी नहीं पाई थी कि 11 नवंबर की शाम बदमाशों ने फिर से बड़हरिया निवासी आभूषण व्यवसायी प्रतीक गौरव उर्फ राजा से 10 लाख की रंगदारी की मांग कर दी।