बड़हरिया: नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच शुरू

0
police

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया में नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को राजस्व पदाधिकारी सह आचार संहिता प्रभारी राकेश आनंद, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने करीब दर्जनों गाड़ियाें की जांच की। इस दौरान गाड़ी पर लगे बैनर-पोस्टर को उतरवाया गया और कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आचार संहिता प्रभारी ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा दो वाहनों का परमिशन लेकर चार वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। इसको लेकर जांच की गई। साथ ही आवश्यक कागजात के साथ बुलाया गया है। जांच के दौरान अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के तहत प्राथमिकी की जाएगी। जांच के दौरान पाया गया कि कई लोगों के पास चुनाव प्रचार के लिए परमिशन नहीं लिया गया है। उनके विरुद्ध भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।