परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच पांच के पार्षद पद के चुनाव को ले मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। राजकीय मध्य विद्यालय बड़हरिया को मतदान केंद्र बनाया गया था जहां मतदाता सुबह से ही पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। मतदान केंद्रों पर सुबह मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गई। मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट सह सदर के बीडीओ विनीत कुमार, पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट वीरेंद्र प्रसाद, पीठासीन पदाधिकारी रंजन तिवारी, योगेंद्र बैठा, पी वन सतीश कुमार श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा, कामेश्वर मांझी सहित के अलावा चुनावी सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसआइ अमित कुमार वर्मा, राजकुमार कश्यप सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हुए थे।
वहीं मतदान केद्र का जायजा लेने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी आती जाती रही। कोई भी मतदाता के साथ जोर जबरदस्ती ना हो इसके लिए एएसआइ राजकुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे से आरंभ हुआ। सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत, दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ था। वार्ड पार्षद पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा यह फैसला 11 जून को सिवान स्थित डायट में मतगणना के बाद पता चलेगा। ज्ञात हो कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान वार्ड संख्या पांच में एक महिला प्रत्याशी मृत्यु होने के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था। सास