परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय सदरपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के छह सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को दूसरा दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को अपने कर्तव्य व अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक सरोज कुमार ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का कर्तव्य है कि विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दें और बैठक कर विद्यालय विकास और पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि बच्चों को अपने अधिकार और कर्तव्य का भी बोध हो।
उन्होंने अधिकार, शिक्षा का अधिकार, कानून, गुणवत्ता, स्वच्छता सहित विभिन्न प्रकार का भी उपयोगिता पर चर्चा की गई। विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष, सचिव और प्रधानाध्यापकों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि विद्यालय स्तर पर बुनियादी सुधार किया जा सके। इस मौके पर संचालक प्रदीप कुमार मंडल, महेश प्रभात, बृजेश कुमार, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, संतोष मांझी, ओम प्रकाश मांझी आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण 25 फरवरी तक चलेगा।