बड़हरिया: गौसी हाता में हुई फायरिंग में घायल शमशेर अली की मौत

0
  • दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
  • पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले के बड़हरिया थाना के गौसीहाता गांव में हुई फायरिंग व मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई। मृतक थावे थाना के नारायणपुर निवासी नसरुल्लाह मियां का पुत्र शमशेर अली था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी हुई है। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम तीन बजे गौसीहाता गांव में दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें जमकर उपद्रव हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन गौसीहाता स्थित आरा मशीन से थावे थाना के नारायणपुर के शमशेर अली को भागने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद नाजुक स्थिति में पटना रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Image 2021 11 13 at 10.06.49 AM

इस मामले में मृतक शमशेर आलम के भाई जालिम आलम जो कि गोपालगंज जिला के थावे थाना के नारायणपुर गांव का निवासी है उसने आवेदन दिया है। जिसमें आठ को नामजद किया है। जिसमें गौसीहाता के आलमगीर, चुनचुन सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से घायल साबिर के पिता अली अहमद ने मारपीट की घटना दर्ज कराई है। इस मामले में शाहबाज आलम व गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना के राजघाट के आकाश कुमार को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शहबाज, इशरत व साबिर आलम शामिल हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।