परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कैनरा बैंक के समीप गुरुवार को बाइक चालक एवं पुलिस के बीच गाड़ी हटाने को ले विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस ने बाइक जब्त कर ली। जानकारी के अनुसार बड़हरिया पीएसआइ अनिल कुमार दल बल के साथ बड़हरिया कैनरा बैंक जांच करने पहुंचे थे। उसी क्रम में सिसवा निवासी माजिद हुसैन अपनी पैशन प्रो बाइक सड़क किनारे लगाया था। इसको लेकर पीएसआइ बाइक दूसरे जगह लगाने को कहा।
इस पर उस युवक ने पुलिस पदाधिकारी के साथ बहस करने लगा। इस पर पीएसआइ ने बाइक चालक से गाड़ी की कागज मांगी, हेलमेट और लाइसेंस भी मांगा गया, लेकिन चालक के पास इन सभी कागजों में कुछ नहीं रहने पर पुलिस को शक हुआ। उन्होंने थानाध्यक्ष के निर्देश पर उसक बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गाड़ी का इंश्योरेंस में खत्म है। जानकारी के अनुसार माजिद हुसैन अपने फूफा की बाइक लेकर बड़हरिया बाजार में खरीदारी करने आया था। गाड़ी उसके फूफा सिवान के रामपुर निवासी मैनुद्दीन अहमद के नाम से है।