बड़हरिया: जलाभिषेक करने जा रही पत्रकार के मां की सड़क दुर्घटना में मौत

0
  • पत्रकार भी गंभीर रूप से जख्मी
  • पास के गांव के शिव मंदिर में बाइक से जा रहे थे पूजा करने

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थाने के आजाद मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह 8:30 बजे बाइक से अपनी मां को जलाभिषेक करने जा रही एक पत्रकार के मां की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतका प्रभात खबर के पत्रकार पंकज कुमार की मां 50 वर्षीय लगनी देवी हैं, तो पंकज के साथ ही बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी दरम्यान पीछे से एक बोलेरो ने धक्का मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पत्रकार एवं उनकी मां को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पत्रकार की मां को मृत घोषित किया. जख्मी पत्रकार पंकज कुमार ने बताया कि वे अपनी 50 वर्षीय मां लगनी देवी को बाइक से बगल के गांव पनिसरा शिव मंदिर में पूजा करने के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान आजाद मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने धक्का मार दिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से खून से लथपथ अपनी मां को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लगनी देवी अपने पीछे पति, पुत्र व पुत्र वधू एवं दो पुत्रियों सहित भरा परिवार पीछे छोड़ गई हैं. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हिट एंड रन के मामले में अंत्येष्टि के लिए तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे पत्रकार

प्रभात खबर के युवा पत्रकार पंकज कुमार की मां की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही सभी मीडिया हाउस के पत्रकार सदर अस्पताल पहुंचे तथा पंकज कुमार को सांत्वना दिया. अंत्य परीक्षण के बाद मुफस्सिल थाना के बालचंद हाता गांव के दाहा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ बाल्मीकि मणि तिवारी, मनीष कुमार गिरि, विवेक कुमार राही, अमरनाथ शर्मा, अरविंद सिंह, अभिषेक उपाध्याय, हिमांशु द्विवेदी, रविंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी पांडे, अनिश पुरूषार्थी, विवेक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार बंटी, अरविंद पाठक, निरंजन कुमार, आकाश कुमार, तरुण कुमार, अंशुमन कुमार सिंह, मोनू कुमार, परवेज अख्तर समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे.