- शकीबुल गनी बने मैन आफ दी मैच
- मुजफ्फरपुर टीम को 58 रन से हराया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भवाना क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान व मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कैफ एकेडमी सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 19.1 ओवर में 172 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह 58 रन से कैफ एकेडमी सीवान ने मैच को जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। कैफ एकेडमी के खिलाड़ी शकीबुल गनी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार वरिष्ठ स्कोरर महताब तौआब उर्फ टी अहमद ने दिया।
जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिया। इसके पहले मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अंपायर बीसीए स्टेट पैनल के अंपायर राजेश यादव व अखलाख माही थे। मौके पर आयोजक जकरिया खान, इश्तेयाक अहमद खान, सरवर इमाम खान, संजय खान, टी अहमद, मेराजुल खान, एलेक्स खान, फरदीन खान, सैफ खान थे। शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच अनुराग इलेवन दिल्ली व एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला जाएगा। जिसका फाइनल मैच रविवार को होगा। विजेता टीम को एक लाख नकद पुरस्कार दिया जाएगा।