- बड़हरिया टीम को 64 रन से हराया
- मैन आफ दी मैच बने तारिक जमील
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भवाना क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच दानिश एकेडमी बड़हरिया व कैफ एकेडमी सीवान के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैफ एकेडमी सीवान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सीवान के खिलाड़ी सचिन ने 7 छक्के की मदद से 72 रन का यागदान किया। वहीं जवाब में उतरी दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया की टीम ने 18.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह कैफ एकेडमी सीवान ने 65 रन से मैच को जीत लिया।
मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार आशा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मो. दानिश ने कैफ एकेडमी सीवान के खिलाड़ी तारिक जमील को दिया। जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिया। इसके पहले मुख्य अतिथि डॉ. सोहैल अब्बास, डॉ. मो. अली खान, डॉ. मो. दानिश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. सोहैल अब्बास ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में निखार लाता है। खेल से युवाओं में सद्भाव बनता है। अंपायर राजेश यादव व अखलाख माही थे। स्कोरर टी अहमद थे। मौके पर आयोजक जकरिया खान, इश्तेयाक अहमद खान, सरवर इमाम खान, संजय खान, टी अहमद थे। बुधवार को पंजाब और मुजफ्फरपुर के बीच मैच खेला जाएगा।