बड़हरिया: 108 शिवलिंग स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सावना मठिया स्थित मंदिर में 108 शिवलिंग स्थापना को ले शनिवार को ढोल नगाड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए राजपूत टोला पोखरा के समीप पहुंची जहां पंडित राकेश मिश्रा और धनंजय मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई। कलश यात्रा के दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। जल भरने के बाद कलश यात्रा प्राणपुर, ज्ञानी मोड़, जगतपुरा होते हुए सावना मठिया स्थित मंदिर परिसर पहुंची जहां आचार्यों द्वारा कलश स्थापना किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ओम नमः शिवाय के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। मुखिया प्रतिनिधि अभय कुमार सिंह ने बताया कि शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की पूर्णाहुति 26 जून को होगा। इस मौके पर पूर्णाहुति की रात दो गोला जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें गायक राकेश पांडेय और प्रतिभा सिंह अपनी मंडली के साथ शामिल होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिल रहा है। आनंद कुमार यज्ञ के मुख्य कार्यकर्ता रंजू देवी, यज्ञमान हरेराम सिंह हैं। इस मौकेपर आनंद कुमार, चंदन सिंह, राहुल कुमार, दिलीप बैठा, प्रदीप गिरि समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।