बड़हरिया: भागवत कथा महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा, वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के चौकी हसन में रविवार को आठ दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान महायज्ञ को ले हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सद्गुरु स्वामी दयानंद महाराज की अगुवाई में जयकारे के साथ निकाली गई। इसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के जयघोष से वातारण गूंज उठा। कलश यात्रा चौकी हसन से सलाहपुर होते हुए तालाब तट तक पहुंची, जहां आचार्याें द्वारा विधि विधान से कलश पूजन कराया गया और फिर कलश में जल भरा गया। श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भरने के बाद पुन: यज्ञ स्थल पर लौटे जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीवास्तव परिवार की ओर से आयोजित यह महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यज्ञकर्ता सुनील श्रीवास्तव एवं रानी श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में निरंतर आठ दिनों तक कथा, प्रवचन का दौर चलेगा। 30 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी, इसी दिन हवन व भव्य रूप से भंडारा आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन चलने वाले प्रवचन कार्यक्रम में सभी लोग हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदार बनें। कथावाचक मनीष पराशर महाराज ने कहा कि कथा श्रवण से कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है। । कलश यात्रा में मुख्य रूप से विजय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, अमन राज, प्रतीक राज, संतोष श्रीवास्तव, अरविंद सिंन्हा, रिंटू श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।