परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर करते स्व सागर चौधरी के पुत्र जयप्रकाश यादव(45) का शव जैसे ही सुंदरपुर पहुंचा, उनके स्वजनों की चीख-चीत्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने छपरा के टेकनिवास ओवरब्रिज से जयप्रकाश यादव को सामान लूटने के बाद नीचे फेंक दिया.जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. विदित हो कि वे गुजरात के सूरत से ट्रेन से शनिवार की रात करीब 10 बजे छपरा जक्शन पहुंचे थे.वे सीवान आने की तलाश में छपरा बस स्टैंड गये थे,तभी एक बोलेरो वाले ने उन्हें यह कहते हुए अपनी गाड़ी में यह कहते हुए बैठा लिया था कि वह सीवान जा रहा है.जयप्रकाश यादव के साथ में 13 वर्षीय उनका पुत्र ओम यादव भी था.लुटेरों ने छपरा-सीवान मुख्यमार्ग के पेट्रोल पंप पर रुककर यह कहते हुए उनके बेटे ओम को पेट्रोल पंप से दूर आगे छोड़ दिया कि आगे पुलिस की चेकिंग है.
फिर आपके लड़के को गाड़ी पर ले लेंगे. लेकिन लुटेरों ने शनिवार की रात करीब 11 बजे टेकनिवास ओवरब्रिज पर जाकर जयप्रकाश यादव क सारा सामान लूट लिया और फिर ओवरब्रिज से उन्हें नीचे फेंक दिया.जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गाड़ी के वापस नहीं आने पर ओम यादव पेट्रोल पंप पर आकर रोने लगा तो पेट्रोल पंप के कर्मियों ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने उन्हें तलाशना शुरु किया तो ओवरब्रिज के नीचे जयप्रकाश यादव की लाश पायी गयी. परिजनों को सूचित किया गया. छपरा पुलिस ने शव का सदर अस्पताल, छपरा में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. रविवार को जैसे ही जयप्रकाश का शव सुंदरपुर पहुंचा, परिजनों के रुदन-क्रंदन से पूरे गांव में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी व दो बेटे घर ही रहते हैं.