- माधोपुर के खिलाड़ी बिट्टू तिवारी को मैन ऑफ द मैच
- 11.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ खेल मैदान में कैलगढ़ प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को कलीम इलेवन माधोपुर व सिटी इलेवन सीवान के बीच खेला गया। टॉस जीतकर माधोपुर की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी इलेवन सीवान की टीम निर्धारित 16 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी कलीम एलेवन माधोपुर की टीम ने 11.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। माधोपुर के खिलाड़ी बिट्टू तिवारी ने 7 छक्के व 4 चौके की मदद से अपनी टीम के लिए 68 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बेहतर बल्लेबाजी को लेकर कलीम एलेवन माधोपुर के खिलाड़ी बिट्टू तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्रा ने दिया।
अंपायर में अखलाक खान व रोहित कुमार जबकि उधोषक आनंद सिंह, नीरज मिश्र, प्रिंस कुमार व दीप रंजन सिंह थे। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि व सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा, पंकज पांडेय, राजेश गिरि व दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि बड़हरिया के पश्चिमी में क्षेत्र में कोई बढ़िया खेल का मैदान नहीं है। इस कारण से यहां के खिलाड़ियों को दूसरे जगह जाकर अभ्यास करना पड़ता है। सरकार से कैलगढ़ के ऐतिहासिक मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग की ताकि खेल के क्षेत्र में युवाओं को अच्छा भविष्य मिल सके।