परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़हरिया-गोपालगंज पथ पर साधुनी मठ के पास गड्ढे में एक आटो पलट गया। इससे आटो में सवार कई यात्री गिरकर आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने दोपहर में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की। आक्रोशित लेागों ने सड़क पर ठेला, चौकी आदि रखकर जाम कर दिया तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। हल्की वर्षा होने पर इसमें जल जमाव हो जाता है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
बाद में स्थानीय लोगों ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया और जाम हटवाया। पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह ने बताया कि डीएम और एसडीओ को आवेदन देकर सड़क किनारे नालों की सफाई की मांग की है। मौके पर जितेंद्र साह, राजू साह, राजा बाबू, अली अब्बास, बलिष्टर साह, रहमत अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। ज्ञात हो कि टेलीफोन एक्सचेंज से पुरानी बाजार तक आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके पूर्व बाइक से एक मासूम बच्चे के साथ जा रहे दंपती अचानक गड्ढे में गिर गए। इस क्रम में महिला व उसके बच्चे को लोगों के सहयोग से बचाया जा सका।