परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शुक्रवार प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। प्रभारी बीईआो ने बताया कि विद्यालयों में पांच से 30 जून तक समर कैंप का आयोजन होना है। इसमें कमजोर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यालयों की जमीन का दाखिल खारिज कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विद्यालय में वरीय के रहते कनीय प्रभार में हैं या नहीं, वरीय के रहते किसी कनीय के प्रभार में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने विद्यालय के सभी शौचालय का ताला खुला रहने की बात कही। साथ ही जल जीवन हरियाली के बारे में भी रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रखंड के प्राथमिक से लेकर मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालयों में 27 मई को लाइब्रेरी का उद्घाटन करना है इसकी तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने 2013 से 2023 तक के नामांकन पंजी क्लोज करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा सभी विद्यालयों में चारदीवारी की स्थिति पर भी रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हारुण रशीद, दिलनवाज अहमद, श्यामदेव यादव, भगवान यादव, शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी यादव आदि उपस्थित थे।