परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह में बुधवार को बकरीद की नमाज को ले वक्फ इंतेजामिया कमेटी वक्फ नंबर 1799 के सदस्यों की बैठक सदर सेराजुल हक की सदारत में हुई। इस दौरान मौसम को देखते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज दो जमात में अदा करने का फैसला लिया गया।
विज्ञापन
पहली जमात सुबह 6.30 बजे और दूसरी जमात सुबह 7.30 में अदा की जाएगी। बैठक में कमेटी के सचिव अब्दुल कादिर, खजांची जुबैर अली, सदस्य शकील अख्तर, रिजवान अहमद, मिन्नत अली, अली अख्तर, रेयाज अहमद, नुरुल इमाम नूरी, इसराफिल हुसैन सैफी,जाहिद हुसैन आदि शामिल थे।

















