परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में चार दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित प्रखंड स्तरीय बिहार जूनियर सब मिट तरंग खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 28 दिसंबर को हो चुका है। उन्होंने कहा कि दो तरह की प्रतियोगिताएं पहली एकल व दूसरी दलीय प्रतियोगिता होंगी, एकल खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि शामिल हैं जबकि दलीय प्रतिस्पर्धाओं में कबड्डी खो-खो,फुटबाल आदि प्रतियाेगिता शामिल है।
ये प्रतियोगिताएं चार से 10 दिसंबर के बीच संपन्न कराई जाएगी। छह दिसंबर को दलीय प्रतियोगिताएं खेल पदाधिकारी की देखरेख में होंगी। इस मौके पर वरीय शिक्षक शंभूनाथ यादव, शारीरिक शिक्षक रमेशचंद्र सिंह, शिक्षक संघ नेता जयप्रकाश गुप्ता शिक्षक भगवान यादव, संतोष कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार प्रसाद, पुष्पेंद्र कुमार, विजय कुमार गुप्ता, शंभूनाथ सिंह, अनिल सिंह, अरविंद शंकर, प्रेमशंकर सिंह, सत्येंद्र कुमार, विनीता कुमारी, अनिल मांझी, सर्फुद्दीन अंसारी, विजय यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे।