परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड़ के पट्टी भलुआ गांव में शुक्रवार को गणेश मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुंवर पंडित ने की। बैठक में पूजा की तैयारी और कलश यात्रा निकालने पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से 20 जून को कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।
इसमें पूजा समिति के अध्यक्ष कुंवर पंडित, सचिव श्रीराम प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष गौतम प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुरेश कुशवाहा को बनाया गया। अध्यक्ष कुंवर पंडित ने बताया कि यज्ञ को लेकर कलश यात्रा 20 जून को निकाली जाएगी तथा उसी दिन 24 घंटे का अष्टयाम शुरू होगा तथा 21 जून को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस मौके पर यज्ञ समिति के सदस्य लग्नदेव मांझी, उदय प्रसाद कुशवाहा, भरत साह, भगवान कुशवाहा, रंजीत कुमार, लाल साह, शैलेश पंडित, अर्जुन पंडित आदि उपस्थित थे।