- बड़हरिया में परामर्शी समिति का किया गया गठन
- पूर्व प्रखंड प्रमुख रीता देवी को बनाया गया अध्यक्ष
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में परामर्शी समिति का गठन किया गया। अध्यक्षता परामर्श समिति की अध्यक्ष रीता देवी ने की। जिसमें अध्यक्ष पूर्व प्रमुख रीता देवी को बनाया गया। इसमें तमाम पंचायत के परामर्शी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने सदस्यों के परिचय के साथ-साथ सरकार की योजना की जानकारी ली। पंचायत में हुए कार्यों की समीक्षा की। सदस्यों ने पंचायतों के विकास से अधिक समस्याओं से अवगत कराया। बीडीसी फहीम आलम ने पहाड़पुर, बहादुरपुर, हरदोबारा, दीनदयालपुर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की।
वहीं भोपतपुर के सदस्य भोला कुमार ने भोपतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में दलित बस्ती में कोई काम नहीं होने के मुद्दा को सदन में रखा। वही कुडवां पंचायत के सदस्य गफ्फार हुसैन ने पंचायत के विकास का मुद्दा रखा। मौके पर अनिल सिंह, निकहत सबा, वंदना देवी, सबीना खातून, संजय यादव, रामेश्वर चौरसिया, मैना देवी, किरण देवी, राजमती देवी, मीरा देवी, अनिल सिंह, प्रेम प्रकाश सोनी थे। प्रमुख रीता देवी ने समस्या को अविलंब दूर करने की बात कही। पंचायत के तमाम समस्या को सुनने के बाद समिति अध्यक्ष रीता देवी व बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि सरकार के लंबित कार्यों को पूरा किया जाएगा।