परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया एवं हसनपुरा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में विजयी पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि एवं बीपीआरओ सूरज कुमार ने विजयी वार्ड सदस्य, पंच व अन्य प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कुड़वा पंचायत के वार्ड सदस्य पद पर वार्ड संख्या 11 राजेंद्र सिंह, भोपतपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह से जैबुन नेशा, तेतहली पंचायत के वार्ड संख्या एक से श्रीमती देवी, पंच पद से औराई पंचायत के वार्ड संख्या आठ के नवनिर्वाचित पंच सदस्य रामरती देवी, राक्षोपाली ग्राम कचहरी वार्ड संख्या नौ से कमलावती देवी, तेतहली ग्राम कचहरी वार्ड संख्या सात से कलावती देवी, कुड़वा ग्राम कचहरी वार्ड संख्या सात से कुसुम देवी, कुड़वां ग्राम कचहरी वार्ड संख्या आठ से शैल कुमारी, हथिगाई ग्राम कचहरी वार्ड संख्या 13 से आरती देवी, भोपतपुर ग्राम कचहरी वार्ड संख्या नौ से राजरानी देवी, भोपतपुर ग्राम कचहरी वार्ड संख्या 11 से उषा देवी सहित सभी 11 जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने सभी प्रतिनिधियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर कार्यपालक सहायक चित्रांश कुमार, कार्यपालक सहायक यकुबुल हक विकाश कुमार, सीमा देवी, स्वास्थ्य समन्यवक मधुप कुमार, मुखिया नंदजी सिंह आदि उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हुए उप चुनाव में नवनिर्वाचित वार्ड व पंच सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। बीडीओ राजेश्वर राम ने हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या छह के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य ज्ञांति देवी के अलावा निर्विरोध निर्वाचित हुए मंद्रापाली पंचायत के वार्ड संख्या तीन के पंच पद से सोहेला देवी, वार्ड संख्या सात से पंच पद से देवंती देवी, पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात के पंच पद से खुशबू कुमारी, हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या छह के पंच पद से रामचंद्र रजक, पियाउर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के पंच पद से रामाश्रय शर्मा, वार्ड संख्या 14 के पंच पद से पुतली देवी तथा शेखपुरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य कमलावती देवी को शपथ ग्रहण करवा। इस अवसर पर अब्दुर्रहमान अंसारी, कमलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।