परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के खानपुर गांव के रहने वाली पिंकी कुमारी ने वर्ष 2022 में नीट की परीक्षा में 624 अंक लेकर बड़हरिया प्रखण्ड के साथ साथ अपने गांव का नाम रौशन किया है । पिंकी कुमारी के पिता बड़हरिया प्रखण्ड के खानपुर गांव निवासी पूर्व अधिवक्ता सह वर्तमान में पचरुखी प्रखण्ड में पदस्थापित कृषि समन्वयक शशिकांत सिंह एवं माता शंभू देवी एवं दादा श्री चंद्रमा सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने दुलारी होनहार बिटिया की नित में सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि पिंकी कुमारी काफी मेधावी और मृदभाषी है।
पिंकी कुमारी के नीट 2022 में 624 नंबर प्राप्त होने पर खुशी डॉ राजेश कुमार सिंह , सिंह फिजियोथेरेपी फतेहपुर सिवान , अमलेश कुमार सिंह जुडिशल ऑफिसर पटना , बृज किशोर सिंह अधिवक्ता कुवहीं , राजेश्वर सिंह अधिवक्ता , डॉ राजू कुमार पांडेय एडवोकेट , परमानन्द पांडेय एडवोकेट ,आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये पिंकी को हार्दिक बधाई देते हुये पिंकी की उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना किये है । पिंकी कुमार ने अपनी सफलता के लिये कड़ी मेहनत और माता पिता और दादाजी के अपर समर्थन मिलने का श्रेय दिया ।

















