परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के गिरधरपुर गांव में शनिवार की रात झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से नकद समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश राम के परिवार के सदस्य शनिवार की रात भोजन कर साे गए थे। तभी उनकी झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपट देख स्वजनों की नींद खुली। स्वजन किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाए तथा शोर मचाना शुरू किए।
अभी ग्रामीण एकत्रित होते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था और देखते-देखते में घर में रखे 10 हजार रुपये नकद, कपड़ा, अनाज, तीन चारपाई, एक चौकी, कुर्सी समेत करीब एक लाख संपत्ति जलकर राख हो गई। साथ ही चार बकरियां झुलसकर मर गई हैं जिसकी कीमत 20 हजार बताई जा रही है। बाद में ग्रामीणों के सहयोग किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अलाव से उड़ी चिंगारी से अगलगी की घटना हुई होगी। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा न प्रशासन को आवेदन दिया गया था और न कोई पदाधिकारी या कर्मी जायजा लेने पहुंचा था।