बड़हरिया: अगलगी में नकद समेत तीन लाख की संपत्ति जली

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थाना क्षेत्र के प्राणपुर अंसारी टोला में एक घर में सोमवार की रात हुई अगलगी की घटना में 60 हजार रुपये नकद, आभूषण, अनाज, कपड़ा, पलंग समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण मोमबत्ती गिरना बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्राणपुर अंसारी टोला निवासी कमरुद्दीन अंसारी परिवार के सदस्य सोमवार की रात भोजन करने के बाद सो रहे थे। तभी जलती हुई मोमबत्ती गिरने आग कमरे में फैल गई। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया। स्वजनों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते घर में रखा 60 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, मोबाइल आभूषण, पलंग, बैंक के सभी कागजात, आधार कार्ड, घर के आवश्यक कागजात समेत करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि तीन दिन पहले मेरे घर में शादी हुई थी। उसके बाद बहुत कपड़े घर में रखे गए थे। कपड़ा के साथ-साथ पलंग भी जल गया है। उन्होंने बताया कि हम लोग मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह और बीडीसी जयराम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष जीवनारायण यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव ने भी घटना की जानकारी ली तथा अंचलाधिकारी और सरकार से पीड़ित परिवार उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस संंबंध में पीड़ित द्वारा अंचल कार्यालय को का सूचना दी गई। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने बताया कि घटना की जांच कराई गई है। प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा।