परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में शनिवार को रंगोली प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीन से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी कला से सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और जल जीवन हरियाली पर रंगाेली बना खूब वाहवाही लूटी। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने कहा कि बच्चों को प्रदर्शन करने का स्वतंत्रता मिलनी चाहिए जिससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जा सके।
उन्होंने कहा कि जहां तक बात है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और जल जीवन हरियाली इसमें भी बेटियों का बहुत बड़ा महत्व है। जल जीवन हरियाली बचाने में लड़कियों का भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद खलील, उमेश प्रसाद, रजनीकांत, हरेराम यादव, शिक्षिका देवंती कुंवर, अनुराधा कुमारी, पल्लवी, मेनका, निभा, पूजा, कविता, अंशु, पूजा, शिल्पी, श्वेता, रमिता, सपना आदि मौजूद थीं।