- शराब पीने से शरीर के अंग होते हैं खराब
- सरकार की पूर्ण शराब बंदी का होगा पालन
परवेज अख्तर/सिवान: सरकार द्वारा चलायी जा रही पूर्ण शराबंदी का असर अब गावों के अलावा अन्य जगहों पर भी दिख रही है। छात्रों में भी अधिक जागरूकता देखने को मिल रही है। इसको लेकर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सुरक्षित शनिवार को एलेन ग्रुप ऑफ आईएस एकेडमी, साइंस विजन के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने नशा नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। छात्रों ने अपने अभिभावक, गांव व मोहल्ले के लोगों को नशा नहीं करने की शपथ ली। छात्रा निक्की कुमारी, सन्ध्या कुमारी, विशाल कुमार, कृति कुमारी ने कहा कि नशा करना अभिशाप है। जिससे परिवार भी तबाह हो जाते हैं। शराब पीने से शरीर के सभी अंग खराब हो जाते हैं।
जिससे मौत भी हो जाती है। बिहार में शराब से हुई मौत की घटना को याद करते हुए कहा कि अगर शराब नहीं पिया रहता तो परिवार नहीं उजड़ता। छात्रों ने कहा कि अगर किसी भी जगह शराब बेचने या पीने के बात आयेगी तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना देंगे। मौके पर मदन प्रसाद, संजय सिंह, हबीब अहमद, इमरान अहमद, संदीप कुमार, संतोष पंडित, संगीता देवी, मालती कुमारी, मेराज अहमद, विजय कुमार, टुनटुन यादव, मो. फरीद, समुन्द्र गुप्ता, अंजली कुमारी, ज्योति कुमारी, मुस्कान परवीन, सपना कुमारी, रजनी कुमारी, सैफ अली, रेयान अली, आकांक्षा कुमारी, मनी कुमारी व मुस्कान प्रवीण थीं।