परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित भू- निबंधन कार्यालय में मंगलवार को वरीय उपसमाहर्ता व बड़हरिया के प्रभारी पदाधिकारी आयुष अनंत ने अचानक पहुंचकर कार्यालय के अंदर व बाहर दोनों का सघन निरीक्षण किया. बताया जाता है कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को निदेशित है कि निबंधन कार्यालय की जांच होनी चाहिए. इसी के आलोक में सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने जिला के वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत को यह जिम्मेवारी सौंपी थी. जिला उप समाहर्ता आयुष अनंत ने जांचोंपरांत बताया कि जिस भी भूमि का निबंधन हो, उस मामले निपटारा सेम डे में हो जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो नियम का उल्लंघन माना जायेगा. कोई भी ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे कार्य अगले दिन के लिए पेंडिंग रखना पड़े. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि सारे कार्यों को अप-टू-डेट कर देना है.
वहीं बड़हरिया निबंधन कार्यालय के भू-निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार दास से कहा कि इसके लिए सभी कर्मियों को ससमय से कार्यालय में उपलब्ध रहना होगा. ताकि समय से पब्लिक के सारे कार्यों का निपटारा हो सके. इसके लिए सभी कर्मियों को हिदायत दी गयी है. इस संबंध में भू-निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार दास ने कहा कि सभी दस्तावेजों को निबंधित करके सेम डेट में उसका समाधान कर दिया जाता है. कोई भी काम उनके यहां पेंडिंग नहीं रहता है. सब कार्य समय पर कर दिया जाता है. विदित हो कि पहले भू-निबंधन करने-कराने वालों को कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था. वरीय उप समाहर्ता श्री अनंत ने कहा कि सभी जनता की सेवा सही तरीके व तत्परता से करें, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं वरीय उप समाहर्ता श्री अनंत सभी कार्यों के जांच पर संतुष्ट दिखे.हालांकि इस दौरान तरह-तरह की अफवाहें उठती रहीं.